पुलिस में कैसे दर्ज करे Online FIR
अपनी कानूनी समस्याएं हमें मेल करें: legalhelpindia23@gmail.com

पुलिस में कैसे दर्ज करे Online FIR





·         ऑनलाइन FIR दर्ज करने के लिए उस राज्य की ऑफिशियल पुलिस वेबसाइट पर जाएं।

·         अगर आप उस वेबसाइट पर पहली बार विजिट कर रहे हैंतो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगाजहां आपको कुछ पर्सनल डिटेल जैसे नाममोबाइल नंबर और एड्रेस की डिटेल देनी होगी। इसके बाद मोबाइल नंबर को ओटीपी से वेरिफाई करना होगा। इस तरह आपका अकाउंट बन जाएगा।

·         इसके बाद FIR Complaint ऑप्शन पर जाना होगाजहां एक फॉर्म ओपन होगा।

·         FIR फॉर्म में आपको घटना की लोकेशनघटना का समयक्या घटना हुई है इस बारे में विस्तार से जानकारी देनी होगी। इसके अलावा नामपतामाता का नामपिता का नाम ईमेल आईडी की डिटेल देनी होगी।

·         FIR सब्मिट करने के बाद एक वेरिफिकेशन करना होगा। इस तरह आपकी FIR सब्मिट हो जाएगी।

·         यह एक बात बहुत महत्वपूर्ण है कि सभी मामलों में आनलाइन FIR दर्ज नहीं होती हैं। कुछ निर्घारित मामलों में ही आनलाइन FIR दर्ज करवायी जा सकती है। जिन मामलों में आनलाइन FIR दर्ज नहीं होती। उनके लिए संबंधित थाने में ही शिकायत दर्ज करवानी होती है।

 

 

 

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!