Police जब ना ले Complaint तब कैसे करें अपनी, Complaint Registered
अपनी कानूनी समस्याएं हमें मेल करें: legalhelpindia23@gmail.com

Police जब ना ले Complaint तब कैसे करें अपनी, Complaint Registered

 





अगर आपके साथ कोई घटना घट जाती है और आप पुलिस में शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं। लेकिन पुलिस वाले आपकी रिपोर्ट नहीं दर्ज करते हैं। इस स्थिती में आप ऑनलाइन भी शिकायत  दर्ज करा सकते हैंक्योंकि ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने से कोई आपको नहीं रोक सकता है। ऑनलाइन रिपोर्ट को दर्ज कराने के लिए हर राज्य के लिए अलग प्रॉसेस है।

उदाहरण के तौर पर अगर आपके साथ यूपी में कोई घटना घटती हैतो आपको यूपी की वेबसाइट – uppolice.gov.in पर जाकर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं साथ ही संबंधित राज्य की पुलिस अधिकारी के Mail Id पर मेल भी कर सकते हैं। राज्यों की पुलिस वेबसाइट व Mail Id को गूगल पर सर्च करके पता लगाया जा सकता है।

इसके अलावा जब संबंधित थाना पुलिस आपके द्वारा दी जाने वाली शिकायत को लेने से मना करता है तो आप उस शिकायत को संबंधित पुलिस थाने में डाक व स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी शिकायत भेज सकते हैं। जिसे कोई भी पुलिस अधिकारी लेने से मना नहीं कर सकता।

अब आगे से पुलिस में शिकायत देनी हो ओर पुलिस अधिकारी नहीं ले शिकायत तो इन रास्तों को अपनायें।

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!